रिपोर्ट: हसीन अंसारी
………………………….
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने पर आज छावनी लाइन स्थित जिला भाजपा कार्यालय गाजीपुर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर बधाई दी गयी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि संगठन के विभिन्न दायित्वों पर रह कर छोटे से पद से आज प्रदेश अध्यक्ष जैसे बड़े पद को सुशोभित करने वाले भूपेंद्र सिंह चौधरी जी के नेतृत्व में निश्चित रूप से पार्टी सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि संगठन सर्वोपरि मानकर कार्य करने वाले कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष और जोश दोनों हैं। भाजपा सोशल मीडिया विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता ने बधाई देते कहा कि संगठन के सच्चे सिपाही का सम्मान करना भारतीय जनता पार्टी को बखूबी आता है। श्री चौधरी को सांगठनिक कार्यों का लंबा अनुभव है। जिसका लाभ प्रदेश में पार्टी को मिलेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, रामनरेश कुशवाहा, विष्णु सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अमरेश गुप्ता, घूरा सिंह, विनोद गुप्ता, प्रमोद राय, सुरेश बिंद, दिलीप गुप्ता, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, अशोक कुशवाहा, विशाल कुमार सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News