Apna Uttar Pradesh

Ghazipur में हृदय विदारक घटना! मां ने तीन मासूमों को दिया ज़हर, मौत…

#Ghazipur #murder #crimereport

खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां दिल दहला देने वाली घटना के तहत एक मां में अपने 3 मासूम बच्चों को जहर दे दिया।जिसके बाद महिला के दो बेटों समेत एक बेटी की मौत हो गयी।मामला ग़ाज़ीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी भानमल गांव का है।जहां रहने वाली महिला सुनीता ने अपने पति बालेश्वर से झगड़े के बाद अपने 3 मासूम बच्चों को चाय में सल्फास मिला कर पिला दिया।जिसके चलते 8 वर्षीय बेटे प्रियांशु और 10 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गयी।जबकि 6 वर्षीया मासूम बेटी सुप्रिया को गम्भीर हालत में इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया,जहां इल्ज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।फिलहाल पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply