Apna Uttar Pradesh

गाज़ीपुर में गला रेत कर हत्या…

#uppolice #murdermystery #ghazipur #cmyogi
……………..

गाज़ीपुर। रविवार को सुबह करीब सुबह 4:30 पर पुलिस को सूचना मिली कि करीब 21 वर्षीय युवक, जिसका नाम अफसर अली खान उर्फ टीपू है उसकी हत्या ही गई है। वो जाति से पठान है और पिता का नाम अब्दुल करीम खान है, टीपू ग्राम खिजीरपुर अलीनगर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर का एम वासी है, उसकी घर से कुछ दूरी पर गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

मौके पर जमानिया पुलिस व क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच की गई तथा पूछताछ के दौरान मृतक के भाई अगर अली खान पुत्र अब्दुल कादिर खान द्वारा बताया गया कि हम सब परिवार के साथ खाना खाकर घर पर सोए थे, रात में मेरी मां ने देखा कि मेरा भाई अफसर खान उर्फ टीपू अपने बिस्तर पर नहीं है उसके बाद मेरी मां ने मुझे उठाया और हम सब लोग खोज रहे थे की मन्नान खान घर पर आए और खबर दिया की रास्ते में किसी का शव पड़ा है हम सब घर वाले मौके पर पहुंचे तो पाया कि हमारा भाई अफसर खान उर्फ दीपू का मृत शरीर पड़ा है। इसके बाद गांव के और लोग भी मौके पर आ गए, उन लोगों द्वारा ही थाने व डायल 112 पर सूचना दिया गया।

सूचना मिलने तक पुलिस के अनुसार परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया है तथा जांच व घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। पुलिस का कहना है कि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, मौके पर पुलिस बल तैनात है, कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Crime Report

Tagged as: ,

Leave a Reply