गाज़ीपुर। पुलिस ने अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है।पुलिस टीम ने प्रेस स्टिकर लगी वैन में 350 किलो गांजा बरामद किया है।पुलिस ने मौके से असम के रहने वाले 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।गहमर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा पुल पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा की ये बड़ी खेप पकड़ी है।तस्कर अवैध गांजा से भरी वैन बिहार से यूपी की सीमा में ला रहे थे।प्रेस स्टिकर लगी वैन में प्रेस आईडी कार्ड,मीडिया माइक भी मिला है।जबकि पकड़े गए बदमाशो के पास से 1 तमंचा 2 कारतूस पाया गया।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Crime Report