Apna Uttar Pradesh

रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने करमपुर स्टेडियम में मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

गाजीपुर | अमृत महोत्सव के ख़ास अवसर पर गाजीपुर के करमपुर स्थित मेघबरन सिंह स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में के जन जागरूकता रैली निकली गई. इस भव्य रैली ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया.

औड़ीहार जंक्शन के रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने शुक्रवार को आज़ादी का पांचवां अमृत महोत्सव मनाया. जिसमे मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर के बच्चों ने सहभागिता लिया. सुबह 6.30 बजे करमपुर स्टेडियम के खिलाडियों ने स्टेडियम से रेलवे न्यू कॉलोनी औड़ीहार 7.30 बजे दौड़ लगाते हुए पहुंचे. वहां बच्चों ने पौधारोपण भी किया. रेलवे सुरक्षा विशेष बल के प्रभारी वेदानन्द राय ने बाते कि इस आज़ादी के महोत्सव पर हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि रेलवे की सुरक्षा प्राण से ज्यादा करेंगें यह हमारे विभाग नहीं पुरे भारत के नागरिकों की जिम्मेदारी है. रेलवे की सुरक्षा को न पहुंचाए, मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर के डायरेक्टर अनिकेत सिंह ने बताया कि हमारे यहाँ के ज्यादातर खिलाड़ी रेलवे ही कार्यरत हैं. अमृत महोत्सव पर खिलाड़ी विशेष रूप से रेलवे सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंगे. ASI तेज प्रताप यादव, कोच इन्द्रदेव व खानपुर थाने के सब इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहे.

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply