Report। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर की धरती पर समुंद्र तल से 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा अमरनाथ गुफा में भक्तों के जाने व पवित्र शिवलिंग के दर्शन का सिलसिला आरंभ हो चुका है पवित्र अमरनाथ गुफा जाने के लिए इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू हो कर श्रवण पूर्णिमा व रक्षाबंधन के त्यौहारों के साथ समाप्त होगी । सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व धर्मार्थ कार्य/अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री विजय कुमार मिश्र ने पवित्र शिवलिंग का दर्शन किए ।
विगत कई वर्षों से अनवरत पूर्व मंत्री विजय मिश्रा बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए यात्रा में प्रतिभाग करते हैं उनकी यात्रा का उद्देश्य प्रतिवर्ष धरती पर अवतरित होने वाले भगवान भोलेनाथ से देश व प्रदेश तथा गाजीपुर क्षेत्र वासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा कुशलता की कामना की। दर्शन-पूजन के पश्चात श्री मिश्र ने अमरनाथ यात्रा सुरक्षित एवं सफ़ल बनाने के लिए समर्पित भाव से सेवा दे रहे सेना एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं सिपाहियों का हौसला अफजाई कर उनका धन्यवाद व आभार प्रकट किया साथ ही सीआरपीएफ के 164 बटालियन के सीओ ने श्री मिश्र को सम्मानित किया।
पूरा एपिसोड यहां देखें: