Apna Uttar Pradesh

‘सारा’ का शानदार उद्घाटन, लगी भीड़…

जमानिया में ‘सारा’ मॉल का भव्य उद्घाटन,ग्राहकों की लगी भीड़ ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया दुरहिया मोड़ पर बहुप्रतीक्षित सारा माल का का उद्घाटन हो गया।
उद्घाटन उपजिलाधिकारी जमानिया भारत भार्गव ने किया।उद्घाटन से पहले ही ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। उपजिलाधिकारी जमानिया के साथ तहसीलदार जमानिया भी उपस्थित रहें।उपजिलाधिकारी से जब पूछा गया कि पूरा माल घूमने के बाद कैसा लगा तो उन्होंने कहा कि इस माल में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो पूरे ग़ाज़ीपुर में नही मिलेगी।यहां पर आने के बाद आपको सारा माल में सब कुछ मिल जाएगा, समय के बचत के लिए सारा मॉल सर्वोत्तम माल है।
मैनेजर तनवीर खान ने कहा कि अभी काम बहुत बाकी है, फिर भी ब्रान्डेड कपड़ा,इलेक्ट्रॉनिक, घड़ी,मोबाइल, फ्रीज़, ए सी,किराना,ब्यूटी पार्लर, शानदार ओपेन रेस्टोरेंट मशहूर ब्रांड अल बैक के साथ लज़ीज़ खानों का टेस्ट लें।
एम डी फैजान सिद्दीकी ने कहा कि सारा माल में अवश्य पधारे, उचित मूल्य के साथ आपका स्वागत है।

Leave a Reply