Apna Uttar Pradesh

अब वाराणसी,लखनऊ नही जमानिया में मिलेगा सारा माल

“सारा” माल का भव्य उद्घाटन 3 जुलाई को ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया कस्बा के बहुप्रतीक्षित “सारा” माल का भव्य उद्घाटन दिनांक 3 जुलाई रविवार को किया जाएगा।
मुख्य अतिथि जमानिया उपजिलाधिकारी भारत भार्गव और विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही होंगे।
सारा कंपन के डायरेक्टर फैजान सिद्दीकी ने बताया कि “सारा” माल का यही प्रयास है कि सभी प्रकार का सुविधा उपलब्ध हो जो बनारस और लखनऊ में जाना पड़ता था अब जमानिया मिलेगा।

सारा के मैनेजर तनवीर खान ने बताया कि रेस्टूरेंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक,किराना,कपड़ा,बर्तन फुट वियर, ब्यूटी पार्लर, क्रोकरी, ट्रेवल संबंधित विस्तृत रेंज,उपलब्ध है।लिफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो
उद्घाटन के सुभ अवसर पर 499 पर लकी ड्रा कूपन,निश्चित उपहार में 999 खरीदारी पर 2 लीटर कोल्ड ड्रिंक,1999 पर लेमन सेट,2999 और 4999 के खरीदारी पर डिनर सेट का उपहार रखा गया है।
प्रबंधक तनवीर खान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ग्राहकों को विशेष सुविधा और स्कीम रखा गया है।
उद्घाटन के शुभ अवसर पर अवश्य पधारे।

Leave a Reply