- 3 युवक,1युवती गंगा नदी में डूबे।
- 4 लोगों के नदी में डूबने से मचा हड़कम्प।
- मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का मामला।
- डूबने वाले चारों लोग आपस मे है रिश्तेदार।
- गंगा में स्नान करने गए 4 लोग नदी में डूबे।
- एक का शव बरामद,3 की तलाश जारी।
ग़ाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में हुए दर्दनाक हादसे में 3 युवक और 1 युवती गंगा नदी में डूब गए हैं।गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से हड़कम्प मच गया।हादसा उस वक्त हुआ जब सभी गंगा नहा रहे थे।नदी में डूबने वाले सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं।घटना मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है।गंगा में डूबे एक युवक का शव बरामद कर लिया है।जबकि तीन की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि सेमरा गांव में रहने वाले धर्मेंद्र उपाध्याय के घर मे बर्थ डे कार्यक्रम था।जिसमे कई रिश्तेदार शामिल होने के लिए आये थे।इन्ही में से अंकित तिवारी,सारिका तिवारी,जय सिंह शर्मा और ओम शर्मा गंगा में स्नान करने गए थे।गंगा नहाते समय ये चारों नदी में डूब गए।डूबने वाले अंकित और सारिका भाई बहन हैं।जबकि जय शर्मा और ओम शर्मा पिता पुत्र हैं।घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस ने नदी में डूबी एक बॉडी रिकवर की है।जबकि तीन की तलाश जारी है।
…………….
Report: Haseen Ansari
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News