Ghazipur | वाराणसी की एक गायिका ने वीडियो वायरल करने में मंगलवार की रात पूर्व सभासद सहित दो के खिलाफ छेड़खानी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। खबर के अनुसार वाराणसी निवासी गायिका ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते छह मई को पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर से मिलने के लिए नगर पंचायत कार्यालय आई थी। सुबह दस बजे वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंची, लेकिन चेयरमैन के देर से आने के कारण इंतजार किया। चेयरमैन करीब सवा 11 बजे कार्यालय आए तो उनसे बातचीत की। इसके बाद वाराणसी जाने को बस पकड़ने के लिए कपड़े की दुकान के सामने खड़ी थी। महिला का आरोप है कि वाराणसी से बस से उतरकर नगर पंचायत कार्यालय जाने के दौरान एक व्यक्ति बाइक से मेरे इर्द-गिर्द घूम रहा था। बस का इंतजार कर रही थी, तब भी वह व्यक्ति वीडियो बना रहा था। शक होने पर उसकी बाइक का नंबर नोट कर लिया। आठ दिन बाद 23 मई को वीडियो वायरल होने का पता चला तो याद आया कि यह वीडियो उक्त व्यक्ति ने सैदपुर में बनाया था। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस से पता किया।
खबर (Amar Ujala) के अनुसार प्रभारी कोतवाल हैदर अली ने बताया कि महिला की तहरीर पर पूर्व सभासद राजेश सोनकर और सुभाष सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है। इधर पूर्व सभासद राजेश सोनकर ने बताया कि मुझे फंसाने की साजिश पूर्व चेयरमैन की है। फंसाने की नियत से महिला के माध्यम से मुकदमा कराया है। मुझपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Crime Report