गाजीपुर | गुरुवार को सुबह खानपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मतसौना में जमीनी विवाद को लेकर पट्टिदारों ने लाठी-डंडा से पीटकर वृद्ध की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मामले की जानकारी लेते हुए एसओ को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
बताया गया है कि खानपुर क्षेत्र के हरिहरपुर मतसौना निवासी कथरु यादव (75) की पट्टिदारों से भूमि विवाद चल रहा था। आज सुबह कथरु अपने खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेकर लौट रहा था। इसी बीच भतीजे ने चार-पांच लोगों के साथ लाठी-डंडा से मारपीट कर कथरु को अथमरा कर दिया। जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। जब तक लोग पहुंचे , वृद्ध की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने हमलावरों के घर पर तोड़-फोड़ किया। घटना की सूचना मिलते ही पहले पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह और एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी मौके पर पहुंचे। एसपी ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की। एसओ को निर्देश दिया कि शीघ्र हत्यारोपियों को गिरफ्तारी करें। ख़बरों के अनुसार इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद में यह घटना हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र वीरेंद्र यादव की तहरीर पर 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।