बेंगलुरु के गांधी भवन में किसान संगठनों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर काली स्याही फेंकी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद आयोजकों और शरारती तत्वों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सी से हमला किया. उपद्रवियों ने इसके बाद कथित तौर पर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए.

राकेश टिकैत की सहयोगी युद्धवीर सिंह सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. खास बात ये भी है कि कर्नाटक में बीजेपी की ही सरकार है (BJP Government in Karnataka). हालांकि, आरोप ये भी है कि किसान नेता चंद्रशेखर के गुट की ओर से ये हमला किया गया है. इस पर राकेश टिकैत कहते हैं, मैं उनको नहीं जानता हूं.

कुल मिलकार राकेश टिकैत भले ही खुलकर ना कह रहे हों, लेकिन वह इशारों ही इशारों में सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading