गाजीपुर। नगर के महुआबाग मार्केट में गुरुवार को अचानक चलती स्कुटी में आग लग गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अचानक स्कूटर में आग लगने से धूं धूं कर जल रही है। हालांकि ये गनीमत रही कि उस समय स्कूटर के पास कोई खड़ा नहीं था और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हुआ यूं कि स्कुटी चालक मार्केट से खरीदारी करके कहीं जा रहा था कि अचानक स्कुटी में से धुआं निकलने लगा। धुंआ निकलने की जानकारी होते ही तुरंत चालक स्कुटी छोड़कर दहशत में कही चला गया। इस घटना से स्कुटी चालकों पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े कर दिए हैं।
जलने वाली स्कुटी होंडा कंपनी की एक्टिवा(Honda Activa) है।
