ग़ाज़ीपुर से है।जहां एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।हादसे में बस में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।हक़दसक सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव के पास हुआ।बताया जक रहा है कि यात्रियों से भरी प्राइवेट बस ग़ाज़ीपुर शहर से बारा गांव जा रही थी।बस जब सुहवल क्षेत्र के कालूपुर गांव के पास पहुंची तब अचानक ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा।बस सड़क किनारे खाई में पलट गई।दुर्घटना में बस में सवार एक दर्जन कैग घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।