Apna Uttar Pradesh

और फंदे से झूल गई महिला दरोगा, मौत…

अमेठी | जनपद अमेठी एक एसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके चलते जनपद के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। दरअसल अमेठी मोहनगंज थाना मे तैनात एसआई महिला रश्मि यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर मौके पर एडिशनल एसपी विनोद पांडेय पहुंचे । पहुंच कर पुरी घटना की जांच कर कर रहे हैं। एसआई महिला रश्मि यादव ने अपने आवास के अंदर फांसी लगाकर की आत्म हत्या की है। अभी तक ये आत्महत्या के पिछे की वजह क्या है ये तो जांच के बाद सामने आयेगा।थाना अध्यक्ष मोहनगंज बता रहे हैं की दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया उनका शरीर पंखे से लटका मिला उन्हें हास्पिटल भेजा गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया है अभी कुछ स्पष्ट नहीं जांच की जा रही है.

……………………

वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply