गाज़ीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के कोटिसा गांव में शनिवार की रात एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटकता मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
कोटिसा गांव निवासी वकील यादव(42) रात में खाना खाकर अपने पिता गणेश यादव के साथ घर के बाहर पेड़ के नीचे सोया था। देर रात उसकी पत्नी उषा देवी ने घर के बाहर पेड़ पर रस्सी के सहारेअपने पति का लटकता शव देखकर जोर जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गये।
जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। रात में ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक का भाई अवधेश यादव ने बताया कि वकील की मानसिक स्थिति ठीक नही था। उसका उपचार कराया जा रहा था।
इस संबंध में सैदपुर कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि रात्रि में ही सूचना मिली थी शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News