गाज़ीपुर। जनपद की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शातिर अपरहणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रामबन सिंह ने बताया कि “उन्हें चंदौली पुलिस अधीक्षक का फोन आया था कि आपके यहां से एक अपहरण हो गया है और जिस का अपहरण हुआ है वह हमारे यहां का रहने वाला है।” पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि फिरौती के रूप में 25 लाख रुपए मांगे गए थे।
अब इस जानकारी पर गाजीपुर के पुलिस कहां चुप रहने वाली थी पुलिस टीम भी एक्शन मोड में आ गई और 24 घंटे के अंदर शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के अनुपालन में प्र0नि0 सैदपुर द्वारा तत्परता दिखाते हुए सर्विलास टीम के साथ थाना सैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 83/2022 धारा 364A भादवि से सम्बन्ध में कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने ग्राम हिंगुतरगढ़ थाना धानापुर जनपद चन्दौली के रहने वाले अपहृत मेघश्याम सिंह पुत्र स्व0 बटेश्वर सिंह के अपहरणकर्ता ग्राम बसुहनचक थाना जनसा जनपद वाराणसी के निवासी दीपक वर्मा पुत्र मुखराम वर्मा व ग्राम गोराई थाना जनसा जनपद वाराणसी के निवासी इकराम अली पुत्र कमरूद्दीन को मय घटना मे प्रयुक्त बोलेरो न0-UP64F8577 तथा अपहृत की मोटर साईकिल न0-UP67AD8973 के साथ रविवार (दिनांक-17.04.2022) को समय करीब 00.30 बजे कतवारूपुर तिराहा थाना जनसा जनपद वाराणसी के पास से गिरफ्तार कर अपहृत मेघश्याम सिंह उपरोक्त को सकुशल बरामद कर लिया तथा घटना मे सलिप्त अन्य अपराधियो की तलाश शुरू कर दी।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक श्री तेजबहादुर सिंह
2. उ0नि0 अगमदास
3. उ0नि0 श्री आर0के0 सिंह (प्रभारी स्वाट)
4. हे0का0 सुरेन्द्र यादव
5. हे0का0 प्रेमशंकर सिंह (स्वाट टीम)
6. हे0का0 संजय पटेल (सर्विलांस टीम)
7. का0 राकेश कुमार
8. का0 गौरव सिंह
9. का0 प्रमोद कुमार
10. का0 दिनेश यादव (सर्विलांस टीम)
11. का0 संजय प्रसाद (सर्विलांस टीम)
12. का0 अजीत कुमार
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Crime Report