Apna Uttar Pradesh

MLC चुनाव में भी BJP का जलवा, बुरी तरह हारी SP. जानें कहां से कौन जीता

राज्य की 100 सदस्यीय विधान परिषद में इस समय बीजेपी के 34, जबकि एसपी के 17, बीएसपी के चार और कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. वहीं, शिक्षक दल के दो, जबकि निर्दल समूह का एक और एक निर्दलीय सदस्य भी विधान परिषद में मौजूद है.

बता दें कि राज्य विधानपरिषद की 36 सीट पिछली सात मार्च को संबंधित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हो गई थीं. सदन में 37वीं सीट नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है. गौरतलब है कि विधान परिषद चुनाव के लिए शनिवार को 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन बीजेपी के 9 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए, लिहाजा 27 सीटों के लिए ही वोटिंग हुई. आइये जानते हैं कौन कहाँ से जीता :

UP MLC Election Results 2022 LIVE: BJP set for clean sweep, bags 33 out of 36 seats; Independents win on remaining three

  • बहराइच-श्रावस्ती सीट से बीजेपी की डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी.
  • लखनऊ सीट से बीजेपी के रामचंद्रन प्रधान.
  • बाराबंकी सीट से बीजेपी के अंगद सिंह.
  • बलिया सीट से बीजेपी के रवि शंकर सिंह पप्पू.
  • आगरा सीट से बीजेपी के विजय शिवहरे.
  • मेरठ-गाजियाबाद सीट से बीजेपी के धर्मेंद्र भारद्वाज.
  • फैजाबाद अंबेडकरनगर सीट से बीजेपी के हरिओम पाण्डेय.
  • जौनपुर सीट से बीजेपी के बृजेश सिंह प्रिंशु.
  • बिजनौर-मुरादाबाद सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह सैनी.
  • देवरिया-कुशीनगर सीट से बीजेपी के रतनपाल सिंह.
  • फतेहपुर सीट से बीजेपी के अविनाश सिंह चौहान.
  • गोरखपुर-महराजगंज सीट से बीजेपी के सीपी चंद.
  • बस्ती सीट से बीजेपी के सुभाष यदुवंश.
  • सहारनपुर-मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी की वंदना वर्मा.
  • गाजीपुर सीट से बीजेपी के विशाल सिंह.
  • वाराणसी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अन्नपूर्ण सिंह.
  • झांसी सीट से बीजेपी की रमा निरंजन.
  • फर्रुखाबाद-इटावा सीट से बीजेपी के प्रांशु दत्त द्विवेदी.
  • प्रतापगढ़ सीट से जनसत्ता दल से अक्षय प्रताप सिंह.
  • रायबरेली सीट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह.
  • रामपुर बरेली सीट से बीजेपी के कुंवर महाराज सिंह.
  • गोंडा-बलरामपुर सीट से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह.
  • सीतापुर से बीजेपी के पवन सिंह.
  • आजमगढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह उर्फ रिशु.
  • सुल्तानपुर-अमेठी सीट से बीजेपी के शैलेंद्र प्रताप सिंह.
  • शाहजहांपुर से बीजेपी के सुधीर गुप्ता.

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply