Apna Uttar Pradesh

फोरलेन के किनारे मिला खून से लथपथ युवक का शव! मिले गंभीर चोट के निशान…..

गाजीपुर | एक बार फिर जनपद उस वक्त सहम गया जब जंगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के नजदीकी एनएच 29 पर खून से लथपथ एक लाश मिली और लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के निवासी राधेश्याम कुशवाहा का पुत्र राहुल कुशवाहा आयु 21 वर्ष का शव खून से लथपथ हालत में एनएच 29 के बगल मे स्थित खेत में पाया गया। आज गुरुवार की सुबह 6:30 बजे राहगीरों के द्वारा इस बात की जानकारी जंगीपुर थाना थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह को सूचना दी गई ।घटना की जानकारी प्राप्त होते हैं थानाध्यक्ष जंगीपुर अपने हमराहियो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।इसके बाद थानाध्यक्ष ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दिया। मृतक राहुल कुशवाहा अपने पिता राधेश्याम कुशवाहा के साथ जंगीपुर मछली मार्केट के पास सब्जी की दुकान चलाता था। परिजन ने बताया कि 29 तारीख की रात 9:00 बजे एक फोन आया जिसके बाद वह घर से कुछ देर बाद आने को बोल कर चला गया और देर रात तक घर वापस नहीं आया। 30 तारीख को पुरे दिन परिजनों ने आसपास के लोगों तथा नातेदारों व रिश्तेदारों राहुल के बारे मे जानकारी ली गई लेकिन उसका कहीं भी अता पता नहीं चला।परिजनों के अनुसार आज उसके गुमशुदगी की खबर प्रशासन को करने ही वाले थे की आज सुबह जानकारी मिली थी एनएच 29 पर एक खून से लथपथ शव मिला है।परिवार के लोग इस जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि राहुल मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मृतक चार भाई व दो बहनो मे दूसरे नंबर पर था।

शव के कनपटी के पास घर जख्म था, वहीं शरीर के अन्य हिस्से में कई चोट के निशान है। यह देख पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने सभी साक्ष्य को एकत्र की। स्वजन ने बताया कि राहुल काफी व्यवहार कुशल था, उसकी किसी से कोई अदावत भी नहीं थी, किसने हत्या कर दी, यह सोचकर सभी परेशान हैं।

मौके पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह, क्राइम ब्रांच राकेश सिंह, सीओ सिटी ओजस्वी चावला आदि ने मौके पर पंहुच कर मौका मुआयना कर घटना की जानकारी परिजनों व मातहतों प्राप्त की। जंगीपुर थाना अध्यक्ष द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता राधेश्याम कुशवाहा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की तहरीर थाने में दिया।

गाजीपुर के एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

………………………..

गाजीपुर से हसीन अंसारी की रिपोर्ट ………

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: , , ,

Leave a Reply