गाज़ीपुर। एमएलसी चुनाव के नामांकन के बाद जनपद में समाजवादी पार्टी को तीन झटके लगे जिस से आहत होकर गाजीपुर जनपद के सातों विधायक जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे पहुंचे। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सबसे पहले दबाव बनाकर सपा के प्रत्याशी पंडित भोलानाथ शुक्ला का नामांकन वापस हुआ उसके बाद सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी मदन यादव के घर नामांकन वापसी का दबाव डालने के लिए प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंच गई बात यहीं नहीं खत्म हुई तो मुख्तार अंसारी के के घर प्रशासन ने आधी रात को छापा मारा। मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर के सांसद हैं और मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। देखिए पूरी रिपोर्ट: