जमानिया विधानसभा अल्पसंख्यक अध्यक्ष जंगीपुर विधायक को दी बधाई ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया विधानसभा के अल्पसंख्यक अध्यक्ष और खिज़ीरपुर ग्राम निवासी मेराज खान ने जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव को होली और जंगीपुर से लगातार दो बार शानदार जीतने पर मेराज खान विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव को माला पहनाकर सम्मानित किए और होली की बधाई दी।
डॉ बीरेंद्र यादव के पिता स्वर्गीय कैलाश यादव का पहले विधानसभा क्षेत्र जमानिया ही था,बाद में नए परिसीमन से अब जंगीपुर हो गया है,लेकिन जमानिया क्षेत्र के अभी अपने संबंध को बखूबी निभाते हैं।
