Apna Uttar Pradesh

जमानिया में हीरो के नए शो रूम का भव्य उद्घाटन

जमानिया में ‘सारा’ ग्रुप के हीरो शो रूम का उद्घाटन ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया के दुरहिया मोड के पास और ‘सारा’ मॉल के बगल में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया।
सारा ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक सैयद फैज़ान के भांजे और मोहम्मद नेयाजुद्दीन के पुत्र ने यूसुफ ने फीता काटकर तालियों के साथ उद्घाटन किया।
प्रो. सैय्यद फैज़ान ने बताया कि ‘सारा’ हीरो शो रूम में हीरो के सभी बाइक और स्कूटी उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगें।
‘सारा’ के हीरो शो रूम में हीरो के सारे पार्ट्स और सर्विस सेंटर की भी व्यवस्था रहेगी।
हीरो शो रूम के उद्घाटन होने से लोगों में खुशी देखी गई और बोले के इस शो रूम के खुलने से हीरो से लोग का विश्वास मज़बूत होगा।
सारा ग्रुप के प्रो. ने कहा कि हीरो के साथ जो लोगों का अटूट विश्वास है उसे बना कर रखा जाएगा।

Leave a Reply