Apna Uttar Pradesh

गाज़ीपुर के 30 ईवीएम मशीनों में आई खराबी, प्रशासन ने लिया एक्शन…

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चुनाव के लिए अंतिम चरण में हो रहे मतदान के तहत गाजीपुर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। गाजीपुर जिले में कुल 2807562 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान के क्रम में जिले में सुबह 8 बजे तक 8.21 प्रतिशत मतदान हो चुका था। ताजा जानकारी के अनुसार दोपहर 1:00 बजे तक जनपद में कुल 34.15% मतदान हो चुका है।

विधानसभावार अब तक मतदान प्रतिशत

373 जखनिया- 36.2%

374 सैदपुर- 32 %

375 सदर- 32.5%

376 जंगीपुर- 33.15%

377 जहुराबाद- 32.4%

378 मोहम्मदाबाद- 36 %

379 जमानिया- 36.2%

आज सुबह मार्कपोल के दौरान ईवीएम मशीनों में खराबी की खबरें आ रही हैं जिसमे सैदपुर में 1, जखनियां में 1,गाजीपुर सदर में 2 ,जंगीपुर में 1,जहूराबाद में 8, मुहम्मदाबाद में 5 तथा जमानिया में 12 हैं। खराब मशीनों को प्रशासन ने बदल दिया है। अभी तक जनपद में चुनाव शांति पूर्वक चल रहा है।

गाज़ीपुर से हसीन अंसारी की रिपोर्ट।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply