गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चुनाव के लिए अंतिम चरण में हो रहे मतदान के तहत गाजीपुर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। गाजीपुर जिले में कुल 2807562 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान के क्रम में जिले में सुबह 8 बजे तक 8.21 प्रतिशत मतदान हो चुका था। ताजा जानकारी के अनुसार दोपहर 1:00 बजे तक जनपद में कुल 34.15% मतदान हो चुका है।
विधानसभावार अब तक मतदान प्रतिशत
373 जखनिया- 36.2%
374 सैदपुर- 32 %
375 सदर- 32.5%
376 जंगीपुर- 33.15%
377 जहुराबाद- 32.4%
378 मोहम्मदाबाद- 36 %
379 जमानिया- 36.2%
आज सुबह मार्कपोल के दौरान ईवीएम मशीनों में खराबी की खबरें आ रही हैं जिसमे सैदपुर में 1, जखनियां में 1,गाजीपुर सदर में 2 ,जंगीपुर में 1,जहूराबाद में 8, मुहम्मदाबाद में 5 तथा जमानिया में 12 हैं। खराब मशीनों को प्रशासन ने बदल दिया है। अभी तक जनपद में चुनाव शांति पूर्वक चल रहा है।
गाज़ीपुर से हसीन अंसारी की रिपोर्ट।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News