गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को है। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ऐसे में जमुनिया विधानसभा क्षेत्र से एक मामला प्रकाश में आया। मामला गाजीपुर जनपद के विधानसभा जमानिया से है जहां भाजपा की मौजूदा विधायक व प्रत्याशी सुनीता सिंह के समर्थन में वोट करने के लिए जमानिया के भाजपा मंडल अध्यक्ष को पुलिस ने साथियों के साथ ₹60,700 नगद व करीब 218 पाउच फ्रूटी शराब बांटते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता निवासी चौधरी मोहल्ला थाना जमानिया अपने साथी नितेश निगम पुत्र चंद्रशेखर निगम निवासी बुद्धिपुर व रोहित कुमार पुत्र श्यामा सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम धनौता द्वारा मतदाताओं को रिझाने व भाजपा के समर्थन में वोट करने के लिए शराब और रुपए बांटा जा रहा था। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने एक बिहार नंबर की हुंडई कार से भाजपा चुनाव चिन्ह के 4 पत्ते में कुल 40 स्टीकर, 4 पेटी बंद एवं एक पेटी खुली हुई 38 पाउच सहित कुल 218 पाउच 200 एमएल ब्लू लाइन देसी शराब व एक पारदर्शी डिब्बे में ₹60,700 नगद बरामद किया।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले सहित आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में बिहार प्रांत का नंबर लगा एक हुंडई कार बरामद किया जिसमें 60,700 रुपए सहित भाजपा का स्टीकर बरामद हुए हैं। यह माना जा रहा है कि बिहार के नंबर वाली कार के जरिए ही क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भाजपा के द्वारा शराब और रुपए बांटकर वोट की खरीद-फरोख्त की जा रही है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News