गाजीपुर। लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की सदर प्रत्याशी कुसुम तिवारी ने गुरुवार को सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाल डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। लंका से शुरू हुई रैली सकलेनाबाद, दुर्गा चौक, विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, पांच रास्ता, प्रकाश टाकीज, टाउनहाल, चीतनाथ, सनबाजार, नखास पहुंचकर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रत्याशी कुसुम तिवारी ने घर-घर जाकर जाकर मतदाताओं से मिलते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील किया।
कई स्थानों पर लोगों ने लोगों ने उत्साह के बीच कुसुम तिवारी के पक्ष में नारा लगाते हुए उनका माल्यार्पण किया।राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट तैराक U.P. एवं यूथ आइकॉन अवार्ड उत्तर प्रदेश सरकार के लक्ष्मी कुमार साहनी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में कुसुम तिवारी के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रचार किया।

रैली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार शर्मा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री हरीश शर्मा, मीरा चौबे, आशा पांडेय, बबीता सिद्दीकी, माया जायसवाल, पिंकी, निर्मला, चमेली देवी, पूजा, संजय, असलम, शाहिल खान, अब्बास, संगीता, राहुल गुप्ता, गोल्डेन, सूरज सिंह, सुनील सिंह, संजय कुमार सहित सैकड़ों समर्थक-कार्यकर्ता शामिल रहे।