गाजीपुर। चुनाव में जीत का झंडा लहराने के लिए प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों द्वारा भी जनसंपर्क का दौर युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में जंगीपुर विधानसभा से सपा प्रत्याशी डा. वीरेंद्र यादव के समर्थकों ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के भंवरी, ताजपुर, मदारपुर, बैरियापुर आदि गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं से डा. वीरेंद्र यादव के पक्ष में मतदान करते हुए उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने की अपील किया। जनसंवाद के दौरान विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से पिछली बार आप लोगों ने भाजपा की लहर में भी जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा का झंडा लहराने का काम किया था, उसी तरह से इस बार भी डा. वीरेंद्र यादव के सिर पर जीत का सेहरा सजाने का कार्य करें। डा. वीरेंद्र की जीत, जंगीपुर की जनता की जीत होगी। इस अवसर पर बल्ली बिंद, मदन बिंद, गुड्डू बिंद, सूर्यनाथ मास्टर, मदन यादव जिला अध्यक्ष प्रधान संघ, रामचंद्र यादव पूर्व प्रधान, रमेश कुमार, योगेन्द्र मास्टर, लालसा बौद्ध सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।