Apna Dilli

– दिल्ली नगर निगम चुनाव-         

दिल्ली। वार्ड 25-E शास्त्री पार्क गाँधी नगर विधानसभा में कुलसुम शीरीन साबिर अली ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क व संवादपूर्वी दिल्ली। गांधीनगर विधानसभा अंतर्गत वार्ड 25-Eशास्त्री पार्क में आम आदमी पार्टी की ओर से कुलसुम शिरीन साबिर अली ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क व संवाद किया।अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वार्ड के अनेक इलाकों में जनसंपर्क के दौरान कुलसुम शीरीन साबिर अली को एक तरफ जहां आम आदमी का अपार समर्थन मिला वहीं लोगों ने खुलकर कहा कि इस बार एमसीडी चुनाव में भी हम केजरीवाल की पार्टी को वोट करेंगे।इस अवसर पर जनसंवाद करते हुए आम आदमी पार्टी से साबिर अली ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी ने विधानसभा चुनाव में माननीय अरविंद केजरीवाल जी को वोट दिया तो आज दिल्ली की जनता को फ्री बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा के साथ बेहतर स्कूल, अस्पताल और अधिक पेंशन के साथ बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है।अगर एमसीडी चुनाव में भी आम आदमी केजरीवाल जी की पार्टी को जीत दिलाती है तो नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करके गंदे नाले व कचरा से हम दिल्ली को मुक्त कराकर बेहतर दिल्ली बनाएंगे।लोगों ने कुलसुम शीरीन साबिर अली द्वारा जनसुविधा केंद्र रूपी कार्यालय के माध्यम से की जारही सेवा और आम जन की समस्याओं के निदान की बड़ी तारीफ की और समर्थन का पूरा वादा किया।

Categories: Apna Dilli

Tagged as:

Leave a Reply