Apna Uttar Pradesh

ख़त्म हुआ लुटेरे का आतंक! गाज़ीपुर पुलिस के चक्रव्यूह में फसा ट्रक लुटेरा! गिरफ़्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी जमानियॉ के कुशल नेतृत्व थाना प्रभारी सुहवल दिनांक 20-02-2022 को देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि सूचना मिली कि थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 1886/2014 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सुहवल जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित ईनामिया (25,000/-) अभियुक्त धर्मेन्द्र जायसवाल पुत्र भगौती जायसवाल निवासी ग्राम थाने रामपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी भागने के फिराक में रेलवे क्रासिंग ताड़ीघाट पर बिहार प्रान्त जाने हेतु खड़ा है। इस सूचना पर सुहवल प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरूप आदर्श द्वारा मय हमराह उ0नि0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी मोती लाल गोड़ व आरक्षी अश्वीनी कुमार सिंह, आरक्षी शुभम सिंह व आरक्षी नवीन कुमार पाण्डेय मय सरकारी वाहन UP61G-0422 मय चलाक हे0का0 वंशनरायन सिंह के मौके पर कर्मचारीगण को ब्रीफ करके रेलवे क्रासिंग ताड़ीघाट पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को करीब 06.35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply