Apna Uttar Pradesh

जमानिया विधानसभा अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने किया व्यापक जनसंपर्क

समाजवादी के सच्चे सिपाही रहे स्व पप्पू पहलवान के पुत्र साद सिद्दीकी व् मेराज खान के नेतृत्व में दर्जनों गांव का दौरा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे शाहिद सिद्दीकी उर्फ़ पप्पू पहलवान के बड़े पुत्र साद सिद्दीकी व अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष मेराज खान के नेतृत्व में अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल से गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार किया व पार्टी के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह को वोट देने की अपील की इसी के साथ ज़मानिया क़स्बा,बड़ेसर, ज़मानिया स्टेशन,नई बाजार,फुल्ली,इत्यादि गाँवो का दौरा किया व् समाजवादी पार्टी को शानदार जीत दिलाने की अपील की और साथ में मौजूद रहे ।अरशद मंसूरी,युवजन नगर अध्य्क्ष आमिर गोलू,दिलशेर अंसारी,फैज़ान सिद्दीकी, कामरान खान,वाहिद अंसारी,नदीम सिद्दीकी,आसिफ खान,आशिर जलाली,इंशाल,राहिल,राजा ,मटरू व् तमान साथी मौजूद रहे

Leave a Reply