गाजीपुर। मोहम्दाबाद से पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के बड़े बेटे सुहैब अंसारी उर्फ मन्नू सपा के सिंबल पर भरने जा रहे हैं पर्चा,उनके पिता सिबगतुल्लाह अंसारी पहले ही कर चूके हैं 4 सेटो में नामांकन।
मोहम्मदाबाद को गाजीपुर का हाई प्रोफाइल सिर्फ माना जाता है लंबे समय तक इसकी इस सीट पर अंसारी परिवार का कब्जा रहा है। मोहम्मदाबाद में अभी तक सीधी लड़ाई सपा और भाजपा में देखी जा रही थी। सूत्रों के अनुसार अब मन्नू अंसारी का नाम आने से यह लड़ाई और दिलचस्प हो गई है।
Prime Time: गाज़ीपुर में सपा का मास्टर स्ट्रोक! बिगड़ा भाजपा का चुनावी तंत्र!
मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इस सीट से अलका राय मैदान में है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता किसके सिर पर ताज पहनाती है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News