युवा प्रत्याशी अंकित ने सपा से किया नामांकन ग़ाज़ीपुर जनपद के सैदपुर से समाजवादी पार्टी के युवा प्रत्याशी व प्रदेश सचिव तथा करण्डा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य अंकित भारती ने सैदपुर सुरक्षित से अपना नामांकन दो सेट में किया,अंकित भारती करण्डा द्वितीय से जिला पंचायत चुनाव निर्दल भारी बहुमत से मात्र 25 वर्ष की उम्र में जीते और जिला में सबसे कम उम्र का जिला पंचायत सदस्य बनने का गौरव प्राप्त किया, और बाद में समाजवादी पार्टी में चले गए।
समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव बनाया।समाजवादी पार्टी से दो विधायक सुभाष पासी के भाजपा में जाने से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवा अंकित भारती पर भरोसा जताया है। अंकित भारती ने 2 सेटो में पर्चा दाखिल किया,भारती के प्रस्तावक ओमप्रकाश भारती और राजेश यादव रहें।
Categories: Apna Uttar Pradesh