लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। उसी रणनीति के तहत सभी पार्टियां टिकट का बंटवारा भी कर रही हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आई कि गाजीपुर सदर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी ब्राह्मण चेहरे को देने जा रही है और वह चेहरा कोई और नहीं गणेश दत्त मिश्र का है वही गणेश दत्त मिश्र जिनका नाम मुख्तार अंसारी के साथ जोड़ा जाता रहा है।
वहीं समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सैदपुर के विधायक सुभाष पासी भी गठबंधन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष पासी भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन वाली पार्टी निषाद पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के अनुसार आज उनका टिकट भी फाइनल हो गया है।
पूर्वांचल की राजनीति उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत अहम है यहां के प्रत्याशी सूबे में सरकार बनाने में अहम रोल अदा करते हैं। अब देखने वाली बात है कि सभी पार्टियां किस तरह की रणनीति से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारती हैं।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News