गाजीपुर: जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त हो रहा है। इसके द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार चार फरवरी से 11 फरवरी तक नामांकन किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी व नाम वापसी 16 फरवरी को कराया जाएगा। मतदान तीन मार्च को आठ से चार बजे सायं तक कराया जाएगा। मतगणना 12 मार्च को कार्य समाप्ति तक होगा। आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News