गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता मानवेंद्र सिंह वालों ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। मानवेंद्र ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब में मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को सुरक्षा दी जाती है और वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की साजिश रची जाती है।
एक तरफ जहां पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी को लेकर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मुख्तार अंसारी की तरफ से हाई कोर्ट इलाहाबाद में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 साल की सजा पूरी कर ली है अतः उन्हें अब रिहाई दे देनी चाहिए। जिसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। देखिए पूरी रिपोर्ट:
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News