नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज (शनिवार को) यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग आज शाम साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधान सभा चुनाव होने हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछला विधान सभा चुनाव 7 चरणों में हुआ था. साल 2017 में चुनाव आयोग ने इन 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा वोटर वोट करेंगे.
वहीं पंजाब की बात करें तो यहां चुनाव कराने के साथ सुरक्षा की भी बड़ी चुनौती है. खुफिया एजेंसी इनपुट दे चुकी है कि पंजाब में सुरक्षा की स्थिति गंभीर है.
इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण का मुद्दा भी चुनाव आयोग के सामने है. चुनावी रैलियां करने की इजाजत होगी या नहीं इसका फैसला भी चुनाव आयोग करेगा.
Election Commission of India to announce the schedule for Assembly elections to Goa, Punjab, Manipur, Uttarakhand and Uttar Pradesh at 3.30pm today pic.twitter.com/FxHRHTmHFj
— ANI (@ANI) January 8, 2022
Categories: Apna Panjab, Apna Uttar Pradesh, Apna Uttrakhand, Breaking News