गाज़ीपुर। जमानिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुनीता सिंह का दावा है कि वह बारा में एक करोड़ रुपए की लागत से गंगा नदी के ऊपर पीपा पुल का निर्माण करवा रही हैं, उनका आरोप है कि us निर्माण कार्य को रोकने के लिए जमानिया क्षेत्र के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पहुंच गए। जब इस बाबत ओमप्रकाश सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा इस आरोप को खारिज कर दिया गया वही उनके समर्थकों द्वारा बताया गया कि जमनिया विधायक बारा में जिस पीपा पुल की निर्माण करवा रही हैं वह पीपा पुल पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह की देन है और विधायक सुनीता सिंह द्वारा उस निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, पीपा पुल के निर्माण कार्य में सड़ी हुई लकड़ियां लगाई जा रही हैं जिसको देखने के लिए पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह वहां गए थे और ठेकेदार को कहा था कि सड़ी हुई लकड़ियां ना लगाएं इससे आने वाले भविष्य में दुर्घटना हो सकती है। इसके साथ ही लोगों द्वारा पीपा पुल में प्रयोग की जा रही सड़ी हुई लकड़ियों का वीडियो भी दिखाया गया।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News