गाज़ीपुर। रजदेपुर देहाती क्षेत्र के रहने वाले गणेश दत्त मिश्र को लेकर एक बार फिर कार्रवाई हुई है। उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ में जिला अधिकारी आवास के ठीक पीछे 11 एकड़ में एक अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। जहां प्रशासन ने एक बार फिर अपना बुलडोजर चला दिया। जानकारी के अनुसार मऊ प्रशासन का कहना है कि यह जमीन गणेश दत्त मिश्र और अन्य के नाम पर है यह सभी मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े हुए हैं और यहां पर बिना नक्शा पास कराए बिना नियम के अवैध कॉलोनी बनाकर प्लॉटिंग की जा रही थी जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।
वहीं इस मामले में गणेश दत्त मिश्र का कहना है कि इस जमीन मैं ना मेरा नाम है और ना ही यह जमीन मेरी है मुझे केवल टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मैं समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वाला हूं और ब्राह्मण हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाऊंगा।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News