Apna Uttar Pradesh

इंटर तक के समस्त विद्यालय बंद, जारी रहेगी ऑनलाइन शिक्षा…

गाजीपुर। सैदपुर, सदर, जमानियां, सेवराई, मोहम्दाबाद, जखनिया, कसीमाबाद तहसील में शीतलहर और तापमान में अत्यधिक गिरावट को देखते हुए कक्षा 6 से 12 तक विद्यालय चार दिन तक बंद करेंगे। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में शीत लहर तथा तापमान में अत्यधिक गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए 4 से 8 जनवरी तक जनपद के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित हाई स्कूल/इंटर कालेज यूपी बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई बोर्ड/संस्कृत शिक्षा परिषद के विद्यालय (कक्षा 06 से 12 तक एवं माध्यमिक विद्यालय में संचालित संबद्ध प्राइमरी) बंद रहेंगे। बताया कि उक्त अवधि में पूर्व की भंति ऑन लाइन शैक्षिक कार्य संचालित रहेंगे। 10 जनवरी से पूर्व की भांति निर्धारित अवधि में विद्यालय संचालित किये जाएंगे। कहा कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें।

Leave a Reply