गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसके मद्देनजर सूबे में सियासी हलचल बढ़ गई है. 2017 में प्रदेश में मोदी लहर में जमकर कमल खिला. लेकिन यूपी के गाजीपुर जिले के जंगीपुर विधानसभा (Jangipur Assembly) में कमल नहीं खिल सका. यहां सपा ने बाजी मार ली, जबकि भाजपा में दूसरे नम्बर रही. बता दें कि गाजीपुर जिले में सात विधानसभा क्षेत्र आती है. गाजीपुर संसदीय क्षेत्र बेहद खास माना जाता है. जिसमें जंगीपुर के मतदाताओं की भूमिका अहम मानी जाती है. इस सीट पर सपा, बसपा के प्रत्याशियों के बीच जीत हार का फैसला होता रहा है.
………….
#ghazipur #upelection2022 #samajwadiparty
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News