गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को अपने तीन दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम के बीच गाजीपुर पहुंचे जहाँ वो शुक्रवार और शनिवार को दो दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लेकर शनिवार को सायंकाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी से जम्मू को वापस हो जाएंगे। उप राज्यपाल के आगमन से जनपद वासियो मे भारी उत्साह है।
जनपद मे जमीनी पकड़ और गांव गांव मे अपनी निजता के लिए मशहूर एल जी मनोज सिन्हा के एक वर्ष बाद गृह जनपद आगमन की जानकारी मात्र से जनपद वासियों और शुभचिंतकों के प्रफुल्लता का कोई ठिकाना नही रह गया है।
बाबतपुर एअरपोर्ट पर जिले के शुभचिंतकों की भारी भीड़ ने एल जी का पुष्प,पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया।
इसके अलावा सैकड़ो गाड़ियों का भारी काफिला बाबतपुर से गाजीपुर के बीच उमरहा, कैथी, राजवाड़ी, सिधौना, सैदपुर, पियरी, पहाड़पुर, देवकली, नन्दगंज, सहेड़ी, महाराजगंज, भुतहियाटाड़ से होकर गुजरा। भारी भीड़ अन्धेरे के वावजूद पुर्व सांसद एवं जम्मू कश्मीर के एल जी के दर्शन को जमी रही।
स्वागत करने वाले लोगों मे राज्य सहकारिता मंत्री डॉ. संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सरोज कुशवाहा, विधायक सुभाष पासी, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, शैलेष राम, मनोज सिंह, संकठा मिश्रा, सरोज भारती, दिलिप गुप्ता, विनीत शर्मा, रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News