गाज़ीपुर।शुक्रवार को जखनियां तहसील के अलीपुर मदरा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ। केशव प्रसाद मौर्य ने गाजीपुर कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसी बीच केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा में एक महिला ने केशव प्रसाद मौर्य और सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने लगी। उस महिला को वहां से जाने के लिए कहा गया और पत्रकारों को कैमरा बंद करने के लिए भी कहा गया। वहीं राज्य मंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत ने महाराजगंज सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
…………
#keshavprasadmaurya #cmyogi #upelection2022 #ghazipur
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News