Apna Uttar Pradesh

पत्रकार एसोसिएशन ने पेश की मिसाल, पत्रकार के परिजन कि की आर्थिक सहायता

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के संरक्षक रहे स्व. रमेश चन्द्र खरवार के परिजनों से मिला। इस दौरान परजिनों का कुशलक्षेम जाना है। स्व. खरवार की पत्नी राजकुमारी देवी को संस्था की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सरकार द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहयोग प्रदान कराने का आश्वासन दिया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, महामंत्री चन्द्र कुमार तिवारी, सह सचिव शिवप्रताप तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य सूर्यवीर सिंह, शशिकान्त यादव शामिल रहे। इसके बाद पत्रकार भवन पर बैठक आयोजित की गई। इसमें बीते दिनों दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर शोक व्यक्त किया। वक्ताओं ने उनके पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह निडर व बेबाक पत्रकार रहे हैं, जिन्होने अपने पत्रकारिता की शुरूआत दूरदर्शन से शुरू किया और एनडीटीवी में दमदार प्रस्तुति के बाद दी वायर से जुड़े रहे। इनके निधन से पत्रकार जगत की भारी क्षति हुई है। अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में अशोक श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, मोनू शर्मा, अभिषेक सिंह, शिवकुमार, विनय सिंह, आलोक, रविकांत, आशुतोष, दुर्गविजय, देवब्रत, अनिल, अजय राय, विक्की, वेदप्रकाश शर्मा, जितेंद्र, विनय, सुशील, पवन, अमरजीत, राजेश, पंकज, इन्द्रासन, वेदप्रकाश, चन्द्रमौली, प्रभाकर, प्रमोद, नागेन्द्र आदि शामिल थे।

Leave a Reply