सैदपुर। थाना क्षेत्र के ही हीराधपुर गांव निवासी 11 वर्षीय तोता वनवासी बुधवार की सुबह घर के सामने खेलते समय लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता ना चलने पर लापता बालक तोता वनवासी के पिता पप्पू वनवासी ने कोतवाली में सूचना दी। पुलिस बालक के गुमशुदगी का मुकदमा कायम कर मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन 24 घंटे बीत जाने पर भी अभी तक बालक का पता नही चल सका है।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News