Apna Uttar Pradesh

सड़क हादसे में मृत युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने लिया इंटरनेट मीडिया का सहारा

गाज़ीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में हुआ। जहां मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास जुटे लोगों ने युवक को लहुलुहान देखा तो पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। आनन फानन में घायलवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साइकिल सवार अज्ञात युवक की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी। युवक की उम्र करीब 38 वर्ष है, मृतक लाल शर्ट एवं काला पैंट पहने हुए था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर उसके फोटो सभी थानों को भेजे जिससे शिनाख्त हो सके।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply