Apna Uttar Pradesh

सड़क हादसे का शिकार युवक ने तोड़ा दम

गाज़ीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी सड़क हादसे में घायल रामाशीष यादव की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। महेंद्र यादव का एकलौता पुत्र 35 वर्षीय रामाशीष यादव के मौत की खबर गांव में आते ही कोहराम मच गया। पत्नी मुन्नी देवी अपने दोनों अबोध बेटियों को लेकर दहाड़े मारकर रोने लगी।

रामाशीष वाराणसी नगर निगम की गाड़ी चलाकर परिवार की जरूरतों को पूरा करता था। सोमवार की शाम वाराणसी के शिवपुर में अचानक पीछे से लगे ट्रक के धक्के से अनियंत्रित होकर सामने की गाड़ी से टकरा गया था। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उसने अपने प्राण त्याग दिए। रामाशीष के ऊपर बड़ी जिम्मेदारियां थी उसकी दो अबोध बेटियां हैं।

Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply