गाज़ीपुर। करमपुर के मेघबरन स्टेडियम में आयोजित छह दिवसीय कैंप के बाद चयनित 18 खिलाड़ियों से सजी वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए रवाना हो गई। बिलासपुर में बुधवार से आयोजित ईस्ट जोन की 28 वीं ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता में टीम प्रतिभाग करेंगी। टीम के कप्तान रोशन होंगे जो मेक बरन पीजी कॉलेज के ही छात्र हैं।
टीम के सदस्यों में प्रतीक निगम, अमित यादव, मनीष साहनी, दिव्य शक्ति, अंकुर तलवार, संजय पासवान, शाकिब मेवाती, अरुण साहनी, सूरज शाही, उत्तम सिंह, विजेंद्र सिंह, गगन राजभर, अर्पित राजभर, मोहित अली, धर्मेंद्र यादव और जरपुल्ला सुजीन आदि 16 खिलाड़ी मेघबरन पीजी कॉलेज के ही छात्र हैं।
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News