उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजीपुर के करमपुर स्टेडियम को 11 करोड़ रुपए दिए थे। इस स्टेडियम ने देश को 14 ओलंपिक खिलाड़ी दिए। इन सब के पीछे जिस व्यक्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण रोल था, उनका नाम था तेज बहादुर सिंह। उन्हें लोग प्यार से तेजू भईया बोलते थे। भावनाओं के रस में डूबा हुआ ABP News की ये डॉक्यूमेंट्री आपको जरूर देखनी चाहिए।
……………….
#ghazipur #upelection2022 #ओलंपिक
Categories: Apna Uttar Pradesh, Breaking News, Special News