ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मा.मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला का जो प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
जमानिया स्वास्थ्य केंद्र से 10 बजे से जो मरीज उपस्थित पहुँचने लगें । जमानिया स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रविरंजन ने बताया कि प्रत्येक रविवार को नि:शुल्क डेंगू, मलेरिया, टी बी,गर्भवती महिलाओं का सारा जाँच हो रहा है।
प्रभारी रविरंजन के साथ फार्मासिस्ट जितेंद्र नाथ शुक्ला, मधुसूदन पांडेय, पततुलाल, मोहित आदी लोग ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में सहयोग किये।
Categories: Apna Uttar Pradesh