Apna Uttar Pradesh

सहकारिता राज्य मंत्री का अपने ज़मानिया आवास पर भव्य स्वागत।

सहकारिता मन्त्री डॉ. संगीता बलवंत का ज़मानिया आवास पर जबरदस्त स्वागत ग़ाज़ीपुर जनपद के ज़मानिया कस्बा निवासी और सदर विधानसभा ग़ाज़ीपुर से विधायक और अब सहकारिता राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के अपने घर प्रथम आगमन पर मोहल्ला और लोदीपुर कस्बा वासी अपने मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और कि एक साधारण परिवार से सबसे बड़े राज्य का मन्त्री ज़मानिया और जनपद के लिए गर्व की बात है।अपने स्वागत से अभिभूत मन्त्री डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि समय तो बहुत कम है लेकिन जिले के विकास के पूरा प्रयास किया जायेगा।स्वागत करने वालों में मनोज कुमार अमन, सभासद प्रतिनिधि वेंकटेश्वर जायसवाल, साज़ जलाली,एजाज अहमद, पुनीत कुमार, अनिल गुप्ता, संजय जयसवाल, संतोष वर्मा आदि लोगों ने स्वागत किया।

Leave a Reply