Apna Uttar Pradesh

विद्युत विभाग के लापरवाही से,बड़ी दुर्घटना होने से बचे,बिजली व्यवस्था ठप

बिजली विभाग के लापरवाही से बड़ा हादसा होने से बचा ग़ाज़ीपुर जनपद के ज़मानिया नगर पालिका का मुख्य बाज़ार और ज़मानिया का हॉस्पिटल के पास बड़ी दुर्घटना होने से बाल -बाल बचा ज़मानिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कई महीनों से ज़र ज़र तार जो कई बार जल चुका है गुरुवार को शाम के समय दिवाली के पटाकों के तरह धूम धड़ाम और आग के साथ जलकर राख हो गया।
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से दुकानदारों ने बताया कि यहाँ की तार बार बार जलता है,इस बार बड़ी हादसा होने से हम लोग बच गए,दीपक चौधरी, सैफ इलेक्ट्रॉनिक की दूकान को आग लगने से बड़ा नुकसान हो सकता था।
बिजली विभाग के एस डी ओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल पहुंच से बाहर बताया,एक्स ई एन को भी फोन करने पर सम्पर्क नही हो सका दोनो लोग अपने कार्यालय में भी नही मिले।। जे ई ने बताया कि तार ग़ाज़ीपुर से ला रहे देखें कब तक बनेगी कुछ पता नही।
बिजली की लगातार लगभग 2 दिन के कटौती से हॉस्पिटल और बाज़ार के लोग पानी और गर्मी से परेशान है,सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है,जो गर्मी से परेशान है सो नहीं पा रहें हैं रो रहें हैं।शाहबाज़ अली,सैफ सिद्दीकी, दिपक चौधरी, और प्रतीक गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से बड़ी घटना होने से बचें।

Leave a Reply